Thursday 6 November 2014

जिंदगी खुली आँखों में

एक बच्चा ट्रैन में सफर कर रहा था ,जो की खिड़की के पास बैठा हुआ था। और जो भी चीज़ उसे दीखता वो चिल्ला पड़ता। वो देखो पापा पहाड़ पापा पापा वो पेड़ ,वो देखो गाय. आदि आदि। पडोसी ने पूछा की क्या बच्चा मंद बुद्धि का है जो की छोटी छोटी बातो को देख कर उत्सुकता से चिल्ला उठता है। पिता ने कहा इसकी आँखे जन्म से बंद थी आज ऑपरेशन के बाद पहली बार अपनी जीवन में आखो से दुनिया देख रहा है। और पडोसी की आँखों में अपने कथन के लिए आँखे भर आई। कहने का मतलब बिना जाने दूसरे को उसपर कमेंट करने से पहले विचार कर व् कारण जान कर ही बोलने चाहिए।